6 मार्च 1977 को भोपाल में मेरा जन्म हुआ बचपन से ही रचनात्मकता से मेरा नाता रहा और ईश्वर की कृपा से मुझे शौक और पेशा भी ऐसा मिला की जिसमें रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी है. में मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़ा हूँ और एक कलाकार
भी हूँ. पिछले 12 वर्षों से पत्रकारिता से मेरा नाता है और दैनिक भास्कर और पीपुल्स समाचार सहित प्रदेश के कई बड़े मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ने और काम करने का मुझे अवसर मिला. भास्कर की प्रतिष्ठित बाल भास्कर
पत्रिका का में प्रमुख रहा और बच्चों के लिए काम करके मुझे बेहद ख़ुशी हुई.
संगीत मेरी आत्मा मेरे प्राणों में समाया है. गिटार और कीबोर्ड
मेरे पसंदीदा साज हैं और इनका प्रशिक्षण भी में युवा स्टुडेंट्स को दे रहा हूँ. गीत, कविताएँ, कहानिया लिखना और कार्टून्स बनाना मुझे बेहद पसंद है. में यह मानता हूँ की पेशा या
काम कोई भी हो संगीत और रचनात्मकता से गहरा सम्बन्ध सभी का
होना चाहिए. में अपने दिमागी जॉब के बाद खुद को रिलेक्स करने के
लिए इसी का सहारा लेता हूँ और कई लोगों की इसके माध्यम से मदद भी
करता हूँ ताकि सबकुछ होते हुए भी उनपर तनाव और अवसाद सवार ना हो
मेरे छोटे से संगीत संसथान में सगीत प्रेमियों का स्वागत है.
शिवेश श्रीवास्तव